scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमदेशअटल बिहारी वाजपेयी के पूर्व निजी सचिव शक्ति सिन्हा का निधन, राष्ट्रपति सहित कई नेताओं ने जताया शोक

अटल बिहारी वाजपेयी के पूर्व निजी सचिव शक्ति सिन्हा का निधन, राष्ट्रपति सहित कई नेताओं ने जताया शोक

सिन्हा 1979 बैच के आईएएस अधिकारी थे. वह नेहरू स्मारक संग्रहालय एवं पुस्तकालय (एनएमएमएल) के पूर्व निदेशक भी थे.

Text Size:

नई दिल्लीः दिवंगत प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निजी सचिव रहे पूर्व नौकरशाह और शिक्षाविद् शक्ति सिन्हा का सोमवार को निधन हो गया. उनकी मौत की वजह का तत्काल पता नहीं चल पाया है.

राजनीतिक नेताओं और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने सिन्हा के आकस्मिक निधन पर शोक और दुख व्यक्त किया और एक रणनीतिक विचारक के रूप में और सार्वजनिक नीति में उनके योगदान को याद किया.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के प्रेस सचिव अजय सिंह ने ट्वीट किया, ‘जीवन कितना क्षणभंगुर है. कल ही शक्ति सिन्हा जी से मुलाकात की और एक लंबी और समृद्ध बातचीत हुई. अब वह नहीं रहे. बेहद व्यथित!’

भाजपा नेता राम माधव ने कहा कि सिन्हा गवर्निंग बोर्ड ऑफ इंडिया फाउंडेशन के सदस्य थे और आज दोपहर लेह में एक सम्मेलन को संबोधित करने वाले थे.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘एक विनम्र और सरल लेकिन विद्वान और बौद्धिक व्यक्ति… एक बड़ी क्षति. गहरी संवेदना. ओम.’

सिन्हा 1979 बैच के आईएएस अधिकारी थे. वह नेहरू स्मारक संग्रहालय एवं पुस्तकालय (एनएमएमएल) के पूर्व निदेशक भी थे.

प्रेस क्लब ऑफ इंडिया (पीसीआई) ने ट्वीट किया, ‘प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के पूर्व नौकरशाह और तीन मूर्ति में नेहरू मेमोरियल लाइब्रेरी एंड म्यूजियम के पूर्व निदेशक, शिक्षाविद और लेखक शक्ति सिन्हा के असामयिक निधन से स्तब्ध है. सिन्हा कुछ दिन पहले ही पीसीआई में हुई एक चर्चा में शामिल हुए थे. हम उनके असामयिक निधन पर शोक व्यक्त करते हैं.’

सिन्हा ने 1996-1999 के दौरान वाजपेयी के साथ मिलकर काम किया और ‘वाजपेयी: द इयर्स दैट चेंजेड इंडिया’ शीर्षक से एक संस्मरण लिखा था.


यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी, राष्ट्रपति, सोनिया गांधी समेत कई नेताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को दी श्रद्धांजलि


 

share & View comments