नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को भ्रष्टाचार के एक मामले में सीआईडी ने आज सुबह नंद्याल से गिरफ्तार कर लिया है. चंद्रबाबू के साथ उनके बेटे नारा लोकेश को भी गिरफ्तार किया गया है. पूर्व मुख्यमंत्री पर 250 करोड़ रुपए से अधिक के घोटाले का आरोप है. सीआईडी गिरफ्तार करने के बाद उन्हें मेडिकल टेस्ट के लिए एयरलिफ्ट कर नंद्याल अस्पताल ले जाना चाह रही थी, लेकिन उन्होंने मेडिकल टेस्ट करवाने से इनकार कर दिया. आज संभवत: उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.
गिरफ्तारी के लिए कड़ी मशक्कत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार शाम को नंद्याल जिले के बनगनपल्ली में एक जनसभा को संबोधित करने के बाद नायडू अपने वैनिटी वैन में आराम कर रहे थे. सुबह साढ़े तीन बजे के आस-पास सीआईडी नायडू को गिरफ्तार करने के लिए उनके वैनिटी वैन के पास पहुंची. सीआईडी ने जब उन्हें जगाया और गिरफ्तारी की बात कहीं तो वहां मौजूद उनके समर्थकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. इस दौरान सीआईडी और आंध्रप्रदेश पुलिस के साथ उनके समर्थकों के बीच काफी तेज बहस भी हुई. नायडू और उनके समर्थकों ने सीआईडी से इससे संबधित जानकारी भी मांगी, लेकिन उन्होंने इसके लिए मना कर दिया. बाद में नायडू पुलिस का सहयोग करने के लिए तैयार हो गए.
#WATCH | Andhra Pradesh Police detains TDP leader and party chief N Chandrababu Naidu's son Nara Lokesh in East Godavari district.
(Video Source: TDP) pic.twitter.com/C3MwfrjwTl
— ANI (@ANI) September 9, 2023
क्या है मामला
आंध्रप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री नायडू पर कौशल विकास घोटाले का आरोप है. वह इसमें मुख्य आरोपी हैं. उनपर आरोप है कि उन्होंने 250 करोड़ रुपए से अधिक का घोटाला किया. नायडू पर साल 2021 में इसको लेकर एफआईआर दर्ज की गई थी.
यह भी पढ़ें: भारत की G20 अध्यक्षता को बाइडन ने सराहा, बोले- ‘शिखर सम्मेलन के नतीजे साझा लक्ष्यों को आगे बढ़ाएंगे’