गुवाहाटी, 10 दिसंबर (भाषा) असम के गुवाहाटी में अमेरिकी रैपर पोस्ट मेलोन के भारत में पहले संगीत कार्यक्रम में दो विदेशी महिलाओं के साथ कथित तौर पर छेड़खानी का मामला सामने आया है।
इन विदेशी महिलाओं में से एक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उनके साथ हुई इस घटना को उजागर किया।
गुवाहाटी पुलिस ने कहा कि पीड़ितों ने इस संबंध में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है, लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एम्मा नामक महिला ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर एक वीडियो पोस्ट कर खुद को दक्षिण पूर्व एशिया में बैकपैकिंग ‘ट्रैवल व्लॉगर’ बताते हुए दावा किया कि खानापारा के पशु चिकित्सा महाविद्यालय के खेल मैदान में आयोजित संगीत कार्यक्रम में उसे और उसकी सहेली को उत्पीड़न और ‘अनचाहे स्पर्श’ का सामना करना पड़ा।
असम सरकार की ‘कॉन्सर्ट टूरिज्म पॉलिसी’ के तहत, मेलोन ने सोमवार को गुवाहाटी में अपना पहला भारतीय संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत किया। उनके कार्यक्रम के लिए 20,000 से अधिक टिकट बिके।
एम्मा ने मंगलवार को अपने पोस्ट में कहा, ‘‘क्या आपको लगता है कि भारत में महिलाओं के लिए संगीत कार्यक्रम एक सुरक्षित जगह है? कल रात गुवाहाटी में पोस्ट मेलोन के संगीत कार्यक्रम में हालात बहुत जल्द विकट हो गए। भीड़ में हम दोनों (मेरे और एक अन्य महिला साथी) के साथ छेड़खानी की गयी।’’
पोस्ट में उसने कहा कि सिर्फ 10 मिनट के बाद उन्हें अपने लिए रास्ता बनाते हुए जबरन बाहर जाना पड़ा, क्योंकि खुद को ‘सुरक्षित महसूस नहीं कर रही थीं’।
महिला ने कहा, ”दुर्भाग्य से, जो कुछ हुआ, उसकी वजह से हम संगीत कार्यक्रम का आनंद नहीं ले सकीं। यह सामान्य भीड़ की धक्का-मुक्की जैसा नहीं है। यह महिलाओं के खिलाफ हिंसा की व्यापक समस्या और सार्वजनिक स्थानों में उत्पीड़न को कम करके देखने से जुड़ा है।”
उसने आगे कहा, ”कोई भी कॉन्सर्ट, चाहे वह कितना भी बड़ा क्यों न हो, महिलाओं को यह चुनने पर मजबूर नहीं करना चाहिए कि वे संगीत का आनंद लें या अपने शरीर की सुरक्षा करें।”
हालांकि, एम्मा ने कहा कि यह घटना पूरे गुवाहाटी का प्रतिबिंब नहीं है, क्योंकि शहर में अपने पूरे समय के दौरान उन्हें बहुत विनम्रता, गर्मजोशी और सच्ची आतिथ्य भावना का अनुभव हुआ।
वहीं, गुवाहाटी पुलिस के उपायुक्त (पूर्व) मृणाल डेका ने पीटीआई-भाषा से कहा कि इस मामले में अब तक पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
उन्होंने कहा कि हम इस मामले की जांच कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि कार्यक्रम स्थल के अंदर सैकड़ों पुलिसकर्मी मौजूद थे और वास्तव में हमारे वरिष्ठ अधिकारी वहां उनसे मिले भी थे तब उन्होंने घटना की जानकारी उन्हें क्यों नहीं दी?
डेका ने कहा कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है और सोशल मीडिया पर लगाए गए आरोपों को लेकर सभी कोणों से जांच कर रही है।
भाषा रवि कांत रवि कांत पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
