नयी दिल्ली, 12 मई (भाषा) विदेश सचिव विक्रम मिसरी पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष पर अगले सप्ताह संसदीय समिति को जानकारी देंगे।
विदेश मामलों की स्थायी समिति के सदस्यों को सूचित किया गया है कि मिसरी 19 मई को समिति को जानकारी देंगे।
पहलगाम हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किए जाने और उसके बाद दोनों देशों की एक-दूसरे के खिलाफ की गई सैन्य कार्रवाइयों की पृष्ठभूमि में यह बैठक हो रही है।
मिसरी ‘भारत और पाकिस्तान के संबंध में वर्तमान विदेश नीति कदमों’ के बारे में समिति को जानकारी देंगे।
दोनों पक्षों के बीच 10 मई को सभी सैन्य कार्रवाइयों को रोकने पर सहमति बनी थी।
भाषा जितेंद्र नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.