नयी दिल्ली, 16 अगस्त (भाषा) विदेश सचिव विक्रम मिसरी रविवार से नेपाल की दो दिवसीय यात्रा करेंगे।
यह दौरा अगले महीने नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली की प्रस्तावित भारत यात्रा की तैयारियों के तहत हो रहा है।
विदेश मंत्रालय (एमईए) ने बताया कि मिसरी यह यात्रा अपने नेपाली समकक्ष अमृत बहादुर राय के आमंत्रण पर कर रहे हैं।
मंत्रालय ने कहा, ‘‘भारत और नेपाल के बीच मजबूत और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं जिनमें हाल के वर्षों में सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों में ठोस प्रगति हुई है।’’
नेपाल भारत की क्षेत्रीय रणनीतिक प्राथमिकताओं के संदर्भ में अहम देश है और दोनों देशों के नेताओं ने अक्सर ‘‘रोटी-बेटी’’ जैसे सदियों पुराने रिश्तों का उल्लेख किया है।
स्थल-अवरुद्ध देश के रूप में नेपाल वस्तुओं और सेवाओं के परिवहन के लिए भारत पर काफी हद तक निर्भर है। समुद्र तक नेपाल की पहुंच भारत के रास्ते से है और वह अपनी जरूरत की अधिकांश चीजें भारत से या भारत के जरिये ही आयात करता है।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि ‘पड़ोसी-प्रथम नीति’ के तहत भारत नेपाल के साथ अपने संबंधों को अत्यधिक महत्व देता है।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि विदेश सचिव का यह आगामी दौरा दोनों देशों के बीच नियमित उच्च स्तरीय संपर्क की परंपरा को आगे बढ़ाता है और द्विपक्षीय संबंधों को और सुदृढ़ करने का अवसर प्रदान करेगा।
मामले से परिचित लोगों ने बताया कि काठमांडू में मिसरी की वार्ताओं में मुख्य जोर अगले महीने ओली की नयी दिल्ली यात्रा से जुड़ी तैयारियों पर रहेगा।
कूटनीतिक सूत्रों के अनुसार, ओली का भारत दौरा 16 सितंबर के आसपास हो सकता है।
हालांकि, इस यात्रा की आधिकारिक घोषणा अभी नहीं की गई है।
भाषा राखी संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.