scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशविदेश मंत्रालय ने कहा- सूडान से भारतीयों को निकालने के लिए जेद्दा में वायुसेना के दो विमान मुस्तैद

विदेश मंत्रालय ने कहा- सूडान से भारतीयों को निकालने के लिए जेद्दा में वायुसेना के दो विमान मुस्तैद

सूडान की राजधानी खार्तूम में विभिन्न स्थानों से भीषण झड़पों की खबरें आने के साथ वहां (सूडान में) सुरक्षा स्थिति अस्थिर हो गई है. भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: हिंसा प्रभावित सूडान में फंसे भारतीय नागरिकों को वहां से सुरक्षित निकालने की सरकार की योजना के तहत भारत ने जेद्दा में दो सी-130जे सैन्य परिवहन विमान को उड़ान भरने के लिए तैयार रखा है और भारतीय नौसेना का एक जहाज क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण बंदरगाह पर पहुंच गया है.

विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी कि भारतीयों को सुरक्षित रूप से निकालने के लिए आकस्मिक योजनाएं तैयार रखी गई हैं, लेकिन ज़मीन पर कोई भी गतिविधि सुरक्षा स्थिति पर निर्भर करेगी.

मंत्रालय ने कहा कि सूडान की राजधानी खार्तूम में विभिन्न स्थानों से भीषण झड़पों की खबरें आने के साथ वहां (सूडान में) सुरक्षा स्थिति अस्थिर हो गई है.

विदेश मंत्रालय ने कहा कि सूडान में फंसे भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भारत की ओर से हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.

मंत्रालय ने कहा, ‘‘हम सूडान में जटिल और उभरती सुरक्षा स्थिति पर करीबी से नज़र रखे हुए हैं.’’

इसने कहा, ‘‘हम सूडान में फंसे और वहां से निकलना चाह रहे भारतीयों की सुरक्षित निकासी के लिए विभिन्न साझेदारों के साथ करीबी समन्वय कर रहे हैं.’’

विदेश मंत्रालय और सूडान में स्थित भारतीय दूतावास, सूडानी अधिकारियों के अलावा संयुक्त राष्ट्र, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), मिस्र और अमेरिका सहित अन्य के नियमित रूप से संपर्क में हैं.

इसने कहा, ‘‘हमारी तैयारियों के तहत और तेजी से इस मिशन को पूरा करने के लिए भारत सरकार कई विकल्पों पर काम कर रही है.’’

मंत्रालय ने कहा, ‘‘भारतीय वायुसेना के दो सी-130जे (विमान) अभी जेद्दा में उड़ान भरने के लिए तैयार रखे गए हैं और आईएनएस सुमेधा पोर्ट सूडान पहुंच गया है.’’

विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘आकस्मिक योजनाएं तैयार हैं, लेकिन जमीन पर कोई भी गतिविधि सुरक्षा स्थिति पर निर्भर करेगी, जो खार्तूम में विभिन्न स्थानों पर भीषण लड़ाई होने के कारण अस्थिर बनी हुई है.’’

इसने कहा कि सूडानी वायु क्षेत्र सभी विदेशी विमानों के लिए बंद है और ज़मीन पर आवाजाही करने में भी खतरा है.


यह भी पढ़ेंः पश्चिम दिल्ली के भाइयों ने एक दशक तक कैसे 20 हज़ार अमेरिकियों को ठगा, किया 10 मिलियन डॉलर का घोटाला


 

share & View comments