scorecardresearch
Thursday, 21 November, 2024
होमदेशविदेश मंत्री का दौरा हिन्द प्रशांत को लेकर फ्रांस की अटूट प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है : फ्रांस

विदेश मंत्री का दौरा हिन्द प्रशांत को लेकर फ्रांस की अटूट प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है : फ्रांस

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 सितंबर (भाषा) विदेश मंत्री कैथरीन कोलोन्ना के भारत दौरे से पहले फ्रांस ने मंगलवार को कहा कि उनकी यात्रा हिन्द प्रशांत को लेकर अटूट प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है।

कोलोन्ना की दो दिवसीय भारत यात्रा बुधवार से शुरू हो रही है जिसमें वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट करेंगी । फ्रांसीसी विदेश मंत्री का राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल से मुलाकात करने का कार्यक्रम भी है। कोलोन्ना अपनी यात्रा के दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर के साथ गहन विचार विमर्श करेंगी ।

फ्रांस के विदेश मंत्रालय के बयान के अनुसार, ‘‘ मंत्री कोलोन्ना की यात्रा अगले वर्ष भारत-फ्रांस सामरिक गठजोड़ की 25वीं वर्षगांठ से पहले महात्वाकांक्षी एजेंडे पर आगे बढ़ना है ताकि इसे और गहरा बनाया जा सके तथा इसका विस्तार किया जाए । ’’

मंत्रालय ने कहा कि फ्रांसीसी विदेश मंत्री की भारत यात्रा हिन्द प्रशांत को लेकर अटूट प्रतिबद्धता, रक्षा क्षेत्र में ‘आत्मनिर्भर भारत’ पहल तथा नौसेना के क्षेत्र में भारत-फ्रांस सहयोग को लेकर फ्रांसीसी प्रतिबद्धता को भी प्रदर्शित करती है ।

इसमें कहा गया है कि कोलोन्ना बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगी ।

फ्रांस के विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत और फ्रांस के बीच राजनयिक संबंधों की 75वीं वर्षगांठ के वर्ष में विदेश मंत्री कोलोन्ना अपने देश के भरोसे पर आधारित सामरिक गठजोड़ की मान्यता को रेखांकित करेंगी । मंत्रालय के अनुसार, कोलोन्ना और जयशंकर के बीच बातचीत के दौरान द्विपक्षीय संबंधों के सम्पूर्ण आयामों पर चर्चा की जायेगी।

बृहस्पतिवार को फ्रांसिसी विदेश मंत्री मुम्बई जायेगी । कोलोन्ना अपनी यात्रा के दौरान भारत-फ्रांस वाणिज्य एवं उद्योग परिसंघ की वार्षिक आम बैठक को संबोधित करेंगी । दोपहर में वह ‘हिन्द प्रशांत में भारत और फ्रांस : चुनौतिपूर्ण समय में आवश्यक गठजोड़’ विषय पर संबोधन देंगी ।

फ्रांसीसी विदेश मंत्री का ‘मझगांव डॉक शिपयार्ड’ जाने का भी कार्यक्रम है।

भाषा दीपक

प्रशांत नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments