scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशक्वाड देशों के विदेश मंत्रियों की इस महीने मेलबर्न में बैठक की संभावना

क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों की इस महीने मेलबर्न में बैठक की संभावना

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन फरवरी (भाषा) विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों की इस महीने के अंत में मेलबर्न में बैठक होने की संभावना है।

क्वाड के विदेश मंत्रियों ने आखिरी बार फरवरी 2021 में डिजिटल तरीके से बैठक की थी। क्वाड में भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान शामिल हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘अगली बैठक इस महीने के अंत में मेलबर्न में होने की उम्मीद है। हम जल्द ही इस पर आपसे अद्यतन जानकारी साझा करेंगे।’’

पाकिस्तान के रास्ते अफगानिस्तान को 50,000 टन गेहूं की आपूर्ति के संबंध में एक अलग सवाल के जवाब में बागची ने कहा कि प्रक्रिया चल रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘सरकार अफगानिस्तान के लोगों को मानवीय सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है। हम दवाओं और टीकों के खेप के बारे में जानकारी साझा करते रहे हैं। गेहूं की खरीद और उसके परिवहन की प्रक्रिया अभी भी जारी है।’’

अफगानिस्तान के राजदूत फरीद मामुंदजय ने बुधवार को कहा था कि अफगान लोगों को भारत की 50,000 टन गेहूं की मानवीय सहायता अगले सप्ताह से अफगानिस्तान भेजे जाने की संभावना है और आपूर्ति एक महीने के अंदर पूरी होने वाली है।

भाषा आशीष सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments