scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशविदेशी राजनयिकों ने सावंत से मुलाकात की, युवती से बलात्कार मामले को तार्किक अंत तक पहुंचाने की मांग

विदेशी राजनयिकों ने सावंत से मुलाकात की, युवती से बलात्कार मामले को तार्किक अंत तक पहुंचाने की मांग

Text Size:

पणजी, नौ जून (भाषा) ब्रिटेन और आयरलैंड के दो राजनयिकों ने बृहस्पतिवार को गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से मुलाकात की और 2017 में तटीय राज्य में 28 वर्षीय ब्रिटिश-आयरिश महिला से बलात्कार और हत्या के मामले को जल्द तार्किक अंत तक पहुंचाने की मांग की।

मार्च 2017 में गोवा के कानकोना इलाके में युवती के साथ बलात्कार और हत्या के आरोप में एक स्थानीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था। मामले की सुनवाई दक्षिण गोवा के मडगांव में जिला एवं सत्र अदालत में चल रही है।

बृहस्पतिवार को आयरलैंड के महावाणिज्य दूत गेरी केली और पश्चिमी भारत के लिए ब्रिटेन के उप उच्चायुक्त एलन जेमेल ने गोवा के मुख्यमंत्री सावंत से मुलाकात की। बाद में दोनों दूतों ने एक संयुक्त बयान में कहा कि गोवा में महिला की हत्या को पांच साल हो चुके हैं।

बयान में कहा गया, ‘‘अदालत के मामले का तार्किक अंत सुनिश्चित करना ब्रिटेन और आयरलैंड की सरकारों के साथ-साथ, निश्चित रूप से डेनिएल के परिवार के लिए एक महत्वपूर्ण प्राथमिकता है। हम इस मामले को आगे बढ़ाने और मुकदमे की गति और डेनियल के परिवार पर इसके प्रभाव पर अपनी चिंता व्यक्त करने के लिए एक साथ गोवा आए थे।’’

मृतक की मां ने बयान में कहा कि उन्होंने अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए हर संभव कोशिश की है।

उन्होंने कहा, ‘‘… मुझे उम्मीद है कि मैं अपने और अपने परिवार के जीवन को इस बोध के साथ फिर से खड़ा करने की कोशिश कर सकती हूं कि मैंने अपने स्तर से वह सब कुछ किया जो मैं डेनियल के लिए न्याय पाने की खातिर कर सकती थी।’’

भाषा अमित अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments