आइजोल, 24 दिसंबर (भाषा) पूर्वी मिजोरम के चम्फाई जिले में 2.38 करोड़ रुपये मूल्य की विदेशी सिगरेट की एक खेप बरामद की गई जिसे अवैध रूप से आयात किए जाने का संदेह है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर, असम राइफल्स और चम्फाई के सीमा शुल्क निवारक बल ने शनिवार को मिजोरम-म्यांमा सीमा पर एक संयुक्त अभियान चलाया जिसमें यह बरामदगी हुई।
असम राइफल्स ने एक बयान में बताया कि विदेशी सिगरेट की 109 पेटियों की पूरी खेप आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए सीमा शुल्क कर्मियों को सौंप दी गई है।
भाषा अभिषेक नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
