scorecardresearch
Sunday, 5 October, 2025
होमदेशयुवाओं के लिए झुकना तो क्या, सर भी कटा सकते हैं: मुख्यमंत्री धामी

युवाओं के लिए झुकना तो क्या, सर भी कटा सकते हैं: मुख्यमंत्री धामी

Text Size:

देहरादून, एक अक्टूबर (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को कहा कि युवाओं के लिए झुकना तो क्या, अगर जरूरत पड़ी तो वह अपने सर भी कटा सकते हैं।

यहां एक कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि कुछ लोगों का मानना है कि उन्हें उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) की एक परीक्षा में कथित नकल प्रकरण के विरोध में आंदोलन कर रहे युवाओं से मिलने धरना स्थल पर नहीं जाना चाहिए था और न ही केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच की उनकी मांग के आगे झुकना चाहिए था।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रदेश के युवा गर्मी और धूप में वहां बैठकर अपनी मांगें रख रहे थे। निश्चित रूप से कुछ लोगों को लगता होगा कि मैं वहां क्यों गया और क्यों उनकी मांगों के आगे झुक गया। मैं कहता हूं कि झुकना तो क्या, यदि युवाओं के लिए सर कटाना पड़े तो वह भी कटा सकते हैं, क्योंकि वे हमारा भविष्य हैं। उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए।’’

धामी ने बताया कि उनके और युवाओं के बीच संवाद की कमी थी, लेकिन उन्होंने स्वयं धरना स्थल पर जाकर संवाद स्थापित किया और उनकी मांग स्वीकार कर ली।

इस बीच, मुख्यमंत्री ने 21 सितंबर को सामने आए इस प्रकरण की सीबीआई जांच की सिफारिश को अनुमोदित कर दिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

भाषा दीप्ति खारी

खारी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments