scorecardresearch
Tuesday, 1 October, 2024
होमदेशनगालैंड से संभवत: पहली बार निर्वाचित होंगी महिला राज्यसभा सदस्य

नगालैंड से संभवत: पहली बार निर्वाचित होंगी महिला राज्यसभा सदस्य

Text Size:

कोहिमा, 19 मार्च (भाषा) राज्यसभा में पहली बार नगालैंड का प्रतिनिधित्व किसी महिला सदस्य द्वारा किए जाने संभावना है क्योंकि भाजपा ने पार्टी की राज्य में महिला मोर्चा की अध्यक्ष एस फेंगनॉन कोन्याक को अपना उम्मीदवार बनाया है। भाजपा का साझेदार एनडीपीपी के साथ 60 सादस्यीय विधानसभा में 35 विधायक हैं।

विधानसभा में नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ)के 25 सदस्य हैं जिसकी शनिवार को यह तय करने के लिए बैठक हुई कि कोन्याक को समर्थन दिया जाए या अपना अलग से प्रत्याशी उतारा जाए, लेकिन बैठक बेनतीजा रही। यह जानकारी एनपीएफ के महासचिव और प्रवक्ता अचुम्बेमो किकोन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दी।

उन्होंने बताया कि पार्टी रविवार को अगले दौर की बैठक करेगी।

हालांकि, एनपीएफ द्वारा प्रत्याशी उतारे जाने के बावजूद एनडीपीपी-भाजपा के पास संयुक्त रूप से अधिक विधायक हैं और उनके प्रत्याशी की जीत लगभग तय है।

कोन्याक ने अबतक नामांकन दाखिल नहीं किया है।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 1963 में नगालैंड के बतौर राज्य के रूप में अस्तित्व में आने के बाद से केवल एक महिला सांसद रानो एम शाइजा चुनी गई हैं। वह वर्ष 1977 में लोकसभा के लिए बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनी गई थीं। नगालैंड विधानसभा में आजतक कोई महिला विधायक निर्वाचित नहीं हुई है।

चुनाव के लिए पीठासीन अधिकारी बनाए गए ख्रुओहितुओनुओ रियो ने बताया कि प्रत्याशी सोमवार अपराह्न तीन बजे तक नामांकन दाखिल कर सकते हैं। राज्य सभा के लिए 31 मार्च को चुनाव होगा और उसी दिन मतों की गिनती होगी।

भाषा धीरज माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments