scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशडीयू में दाखिले के लिए 12वीं कक्षा, सीयूईटी पास करना काफी होगा

डीयू में दाखिले के लिए 12वीं कक्षा, सीयूईटी पास करना काफी होगा

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 मार्च (भाषा) अकादमिक वर्ष 2022-23 से छात्रों को दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में दाखिला लेने के लिए केवल 12वीं कक्षा और सीयूईटी पास करना होगा।

विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद ने शुक्रवार को अपनी बैठक के दौरान दाखिलों के लिए साझा विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) में उत्तीर्ण अंकों पर विचार करने, न कि पहले की तरह कटऑफ पर विचार करने के प्रस्ताव को पारित कर दिया।

विश्वविद्यालय ने इंस्टीट्यूट ऑफ एमिनेंस के तहत दिल्ली स्कूल ऑफ एनालिटिक्स (डीएसए) गठित करने का प्रस्ताव भी मंजूर कर लिया।

परिषद ने कुछ सदस्यों की असहमति के बावजूद उच्च शिक्षा वित्त पोषण एजेंसी (एचईएफए) से ऋण लेने के प्रस्ताव को भी स्वीकार कर लिया।

विश्वविद्यालय बुनियादी ढांचे के विकास के लिए एचईएफए को 1,075.40 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भी सौंपेगा।

भाषा गोला पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments