scorecardresearch
Sunday, 16 June, 2024
होमदेशचारा घोटाला : डोरंडा कोषागार गबन मामले में लालू प्रसाद सहित 38 दोषियों की सजा पर बहस पूरी

चारा घोटाला : डोरंडा कोषागार गबन मामले में लालू प्रसाद सहित 38 दोषियों की सजा पर बहस पूरी

Text Size:

रांची, 21 फरवरी (भाषा) चारा घोटाले के तहत डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये के गबन के मामले में दोषी करार दिये गये राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव समेत 38 दोषियों की सजा पर सोमवार दोपहर बहस पूरी हो गई है। लालू प्रसाद यादव के वकील प्रभात कुमार ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि विशेष सीबीआई अदालत वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से दोपहर डेढ़ बजे सजा की घोषणा करेगी।

केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत के न्यायाधीश एस के शशि ने 15 फरवरी को इन सभी को दोषी करार देते हुए सजा पर सुनवाई के लिए 21 फरवरी की तारीख तय की थी।

सीबीआई के विशेष अभियोजक बीएमपी सिंह ने रविवार को बताया था कि इन 38 दोषियों में से 35 बिरसा मुंडा जेल में बंद हैं जबकि लालू प्रसाद यादव समेत तीन अन्य दोषी स्वास्थ्य कारणों से राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में भर्ती हैं।

भाषा, इन्दु

धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments