scorecardresearch
Thursday, 14 August, 2025
होमदेशराजघाट पर महात्मा गांधी स्मारक से बाढ़ का पानी पूरी तरह निकाला गया: अधिकारी

राजघाट पर महात्मा गांधी स्मारक से बाढ़ का पानी पूरी तरह निकाला गया: अधिकारी

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 जुलाई (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में राजघाट स्थित महात्मा गांधी स्मारक से बाढ़ का पानी निकाल दिया गया है। एक सप्ताह पहले यमुना नदी के उफनाने से यह पूरा परिसर जलमग्न हो गया था।

अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने राजघाट का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया था। इस दौरान उन्होंने स्मारक के लॉन और पैदलपथ से बाढ़ का पानी को निकालने के अभियान का निरीक्षण किया था।

एक अधिकारी ने कहा, ‘‘स्मारक के मुख्य क्षेत्र से पानी पूरी तरह निकाल दिया गया है । अब इस क्षेत्र को सुखाकर उसकी सफाई कर दी गयी है। मुख्य सचिव समेत दिल्ली सरकार के वरिष्ठ अधिकारी उपराज्यपाल के निर्देश पर लगातार इस काम की निगरानी कर रहे थे।’’

पिछले सप्ताह यमुना का पानी रिंग रोड पर भर गया था तथा इस क्षेत्र में नाले के उफनाने से स्थिति बहुत बिगड़ गयी थी और राजघाट क्षेत्र भी जलमग्न हो गया था।

अधिकारियों ने बताया कि बाढ़ के पानी को निकालने का काम रविवार को शुरू हुआ था और दस पंप इस काम में लगाये गय थे।

एक ट्वीट में उपराज्यपाल ने कहा, ‘‘ 15 जुलाई से सभी संबंधित एजेंसियों के ईमानदार एवं सतत प्रयासों से राजघाट समाधि क्षेत्र में पूर्व स्थिति बहाल हो गई है।’’

उन्होंने कहा कि ठहरे हुए पानी को निकाल दिया गया है।

भाषा राजकुमार पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments