scorecardresearch
Sunday, 24 November, 2024
होमदेशमानव तस्करी के संदेह से फ्रांस में रोकी गई विमान 300 से ज्यादा भारतीय यात्रियों को लेकर पहुंची मुंबई

मानव तस्करी के संदेह से फ्रांस में रोकी गई विमान 300 से ज्यादा भारतीय यात्रियों को लेकर पहुंची मुंबई

विमान निकारागुआ की ओर जा रहा था, लेकिन पिछले सप्ताह फ्रांस के वैट्री हवाई अड्डे पर अधिकारियों द्वारा इसे "तकनीकी रुकावट" के कारण रोक दिया गया था.

Text Size:

नई दिल्ली: A-340 विमान 303 भारतीय यात्रियों के साथ, जिसे मानव तस्करी के संदेह में फ्रांस में रोक दिया गया था, उसे मंगलवार तड़के मुंबई में उतारा गया.

विमान निकारागुआ की ओर जा रहा था, लेकिन पिछले सप्ताह फ्रांस के वैट्री हवाई अड्डे पर अधिकारियों द्वारा इसे “तकनीकी रुकावट” के कारण रोक दिया गया था. यह फ्लाइट दुबई से निकारागुआ जा रही थी.

इससे पहले सोमवार को फ्रांस में भारतीय दूतावास ने फ्रांसीसी सरकार और वैट्री हवाई अड्डे के अधिकारियों को उनके आतिथ्य और स्थिति पर काम करने के लिए धन्यवाद दिया, जिससे भारतीय यात्रियों को घर लौटने की अनुमति मिली.

दूतावास ने दूतावास टीम के साथ मिलकर काम करने और नागरिकों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए फ्रांसीसी अधिकारियों के सहयोग की भी सराहना की.

एक्स में पोस्ट कर फ्रांस में भारतीय दूतावास ने कहा, “भारतीय यात्रियों को घर लौटने और आतिथ्य सत्कार में सक्षम बनाने के लिए स्थिति के त्वरित समाधान के लिए फ्रांसीसी सरकार और वैट्री हवाई अड्डे को धन्यवाद. इसके अलावा दूतावास टीम के साथ मिलकर काम करने के लिए, कल्याण और सुचारू और सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए साइट पर मौजूद रहें. इसके लिए भारत की एजेंसियों को भी धन्यवाद.”

फ्रांस में भारतीय दूतावास ने भी लंबी छुट्टियों वाले सप्ताहांत में काम करने के लिए फ्रांसीसी अधिकारियों को धन्यवाद दिया.

फ्रांस में भारतीय दूतावास ने पोस्ट किया, “वर्तमान में पेरिस से 150 किमी पूर्व में वर्टी हवाई अड्डे पर मौजूद भारतीयों के कल्याण और स्थिति के जल्द समाधान के लिए फ्रांसीसी सरकार के साथ काम करना जारी रखें. दूतावास के वाणिज्य दूतावास के कर्मचारी वहां तैनात हैं. लंबी छुट्टियों वाले सप्ताहांत में इस पर काम करने के लिए फ्रांसीसी अधिकारियों को धन्यवाद देते है.”


यह भी पढ़ें: ‘सोशल मीडिया से संपर्क, मुनाफे का वादा’, नोएडा में निवेश के नाम पर 84 लाख की ठगी के पीछे की कहानी क्या है


 

share & View comments