भुवनेश्वर, 21 जनवरी (भाषा) भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शहर में घने कोहरे की वजह से दृश्यता घटकर 100 मीटर हो गई और इससे शुक्रवार को बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे(बीपीआईए) पर उड़ानें प्रभावित हुईं।
बीपीआईए के निदेशक पीआर बेउरिया ने बताया कि नई दिल्ली-भुवनेश्वर इंडिगो उड़ान को कम दृश्यता के कारण रायपुर की ओर मोड़ दिया गया। यह इस मौसम में पहली बार था जब कोहरे के कारण किसी उड़ान को दूसरे शहर ले जाया गया।
उन्होंने बताया कि सुबह साढ़े छह बजे बीपीआईए पहुंचने वाली उड़ान सुबह साढ़े नौ बजे पहुंची। कोहरा छंटने के बाद उड़ानों का संचालन सामान्य हो पाया।
राज्य की राजधानी के कई हिस्सों में सुबह घना कोहरा छाया था।
भुवनेश्वर के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार, घने कोहरे के कारण कई स्थानों पर दृश्यता घटकर 100 मीटर हो गई थी।
केन्द्र ने जयदेव विहार फ्लाईओवर, नीलाद्री विहार और पटिया सहित कई स्थानों पर घने कोहरे की तस्वीरें ट्वीट कीं, जहां मोटर चालक अपने वाहनों की ‘हेडलाइट’ जलाकर गाड़ी चलाते नजर आए। विमान सेवाओं के अलावा कोहरे के कारण वाहनों का आवागमन भी प्रभावित हुआ।
मौसम वैज्ञानिक ने पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण शुक्रवार से 25 जनवरी तक मध्यम बारिश का पूर्वानुमान लगाया है।
भाषा
निहारिका नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.