scorecardresearch
Sunday, 17 August, 2025
होमदेशहिमाचल में भारी बारिश के बाद मंडी में अचानक बाढ़, कीरतपुर-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध

हिमाचल में भारी बारिश के बाद मंडी में अचानक बाढ़, कीरतपुर-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध

Text Size:

शिमला, 17 अगस्त (भाषा) हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भारी बारिश के कारण भूस्खलन और अचानक बाढ़ आ गई जिससे मलबा पनारसा, टकोली और नागवैन इलाकों में कई घरों में घुस गया।

अचानक आयी बाढ़ में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। जिले में कई जगहों पर बचाव अभियान जारी है। प्रभावित इलाकों में टीम तैनात कर दी गई हैं और लोगों को नदियों और नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है।

चार लेन वाला कीरतपुर-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग जलभराव के कारण अवरुद्ध है। शनिवार रात से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जिले के कई नाले उफान पर हैं।

जोगनी माता मंदिर के निकट भारी भूस्खलन हुआ, जिसके कारण वाहनों का आवागमन बाधित हो गया, जिससे यात्रियों को काफी असुविधा हुई।

शालनाल नदी के उफान पर होने के कारण अचानक आयी बाढ़ के कारण एक निजी कार्यालय की चारदीवारी ढह गई। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है और कर्मचारी इसमें बाल-बाल बच गए। आस-पास के निवासियों के घरों को भी काफी नुकसान पहुंचा है।

भाषा अमित नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments