ईटानगर, 11 जुलाई (भाषा) अरुणाचल प्रदेश सरकार दिव्यांग बच्चों के लिए जल्द ही पांच विशेष स्कूल खोलेगी। राज्य के एक मंत्री ने यह जानकारी दी।
शिक्षा मंत्री पासंग दोरजी सोना ने बताया कि ये स्कूल कामेंग, लोहित, सियांग, सुबनसिरी और तिरप में खोले जाएंगे।
सोना ने कहा, ‘हमारे राज्य में बड़ी संख्या में दिव्यांग छात्र हैं, जो हर दिन कई चुनौतियों का सामना करते हैं। उनकी सहायता के लिए कदम उठाना जरूरी है।’
मंत्री ने कहा, ‘प्रारंभिक तैयारियां पूरी हो जाने के बाद, प्रस्ताव को मंजूरी के लिए राज्य मंत्रिमंडल के समक्ष रखा जाएगा।’
मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘यह समानता, सशक्तीकरण और विकसित भारत की यात्रा में किसी भी बच्चे को पीछे न छोड़ने के प्रति राज्य की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।’
खांडू ने कहा कि इन स्कूलों का ध्यान दैनिक चुनौतियों का सामना करने वाले बच्चों को सहायता प्रदान करने पर होगा।
यूनिफाइड डिस्ट्रिक्ट इन्फॉर्मेशन सिस्टम फॉर एजुकेशन प्लस (यूडीआईएसई+) के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, 2023-24 शैक्षणिक वर्ष के दौरान अरुणाचल प्रदेश में कुल 2,989 बच्चों की पहचान दिव्यांग के रूप में की गई थी।
भाषा योगेश जोहेब
जोहेब
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.