scorecardresearch
रविवार, 4 मई, 2025
होमदेशअलीगढ़ जेल में बंद पांच कैदियों ने यूपी बोर्ड की परीक्षा उत्तीर्ण की

अलीगढ़ जेल में बंद पांच कैदियों ने यूपी बोर्ड की परीक्षा उत्तीर्ण की

Text Size:

अलीगढ़ (उप्र), 27 अप्रैल (भाषा) अलीगढ़ जिला जेल में बंद पांच कैदियों ने ‘उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद’ (यूपी बोर्ड) की परीक्षा पहले प्रयास में ही उत्तीर्ण की है। ये सभी कैदी हत्या और बलात्कार जैसे जघन्य अपराधों के जुर्म में जेल में हैं।

जेल अधिकारियों के अनुसार इन कैदियों में से तीन ने 10वीं की परीक्षा और दो ने 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है।

जेल अधीक्षक बृजेंद्र यादव ने बताया कि इन कैदियों के शत-प्रतिशत परिणाम ने अन्य कैदियों के लिए उम्मीद की नयी किरण पैदा की है।

यादव ने संवाददाताओं को बताया कि सभी पांचों कैदियों की उम्र 25 से 28 साल के बीच है। इनमें से एक पर हत्या का आरोप है, जबकि तीन अन्य पर नाबालिगों से बलात्कार करने के आरोप में पोस्को अधिनियम के तहत आरोप हैं। पांचवें कैदी पर तेजाब से हमला करने का मामला दर्ज है। यह सभी विचाराधीन कैदी हैं।

उन्होंने बताया कि योगेश पांडे पिछले पांच साल से हत्या के आरोप में जेल में बंद है। उसने 10वीं की परीक्षा में 63.8 फीसदी अंक हासिल किए हैं।

जेल अधीक्षक ने बताया, ‘‘इस वर्ष के परिणाम इन कैदियों के जीवन में एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हो सकते हैं, क्योंकि अब उन्हें अपनी सजा पूरी करने के बाद सामान्य जीवन जीने की उम्मीद की एक किरण दिखाई दे रही है।’’

यादव ने कहा, ‘‘वे (कैदी) अब दूरस्थ शिक्षा पाठ्यक्रमों के माध्यम से अपनी शिक्षा जारी रखने की उम्मीद कर रहे हैं और हम उनके प्रयासों को प्रोत्साहित करेंगे।’’

भाषा सं सलीम धीरज

धीरज

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments