scorecardresearch
Friday, 28 November, 2025
होमदेशमणिपुर में जबरन वसूली के आरोप में चार उग्रवादियों सहित पांच गिरफ्तार

मणिपुर में जबरन वसूली के आरोप में चार उग्रवादियों सहित पांच गिरफ्तार

Text Size:

इंफाल, 28 नवंबर (भाषा) सुरक्षा बलों ने कथित तौर पर जबरन वसूली में शामिल रहे विभिन्न प्रतिबंधित संगठनों के चार उग्रवादियों सहित पांच लोगों को इंफाल पूर्व और पश्चिम जिलों से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने एक बयान में कहा कि बुधवार को इंफाल पूर्वी जिले में कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (पीडब्ल्यूजी) के तीन सक्रिय कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया, जो कथित तौर पर जनता, पेट्रोल पंपों, निजी स्कूलों और सरकारी कॉलेजों से जबरन वसूली में शामिल थे।

इस संगठन के एक अन्य सदस्य को बृहस्पतिवार को इंफाल जिले के लुकर मयाई लेइकाई क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया, जिस पर युवाओं को प्रतिबंधित संगठन में भर्ती करने का आरोप है।

इसके अलावा, सुरक्षा बलों ने बृहस्पतिवार को इंफाल पूर्व जिले के कोंथा अहल्लुप से एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से दो हैंड ग्रेनेड बरामद किए।

भाषा सुमित वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments