नयी दिल्ली, 17 फरवरी (भाषा) नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पिछले सप्ताह हुई भगदड़ में घायल हुए पांच लोगों का अभी यहां के अस्पतालों में इलाज जारी है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
सरकारी अधिकारियों के अनुसार, शनिवार शाम को प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में सवार होने के लिए भारी भीड़ उमड़ने के कारण स्टेशन पर भगदड़ मच गई, जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई और 15 घायल हो गए।
पंद्रह घायलों में से 13 को लोक नायक जय प्रकाश नारायण (एलएनजेपी) अस्पताल में तथा दो को अन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि अधिकांश को छुट्टी दे दी गई है, वहीं एलएनजेपी में चार मरीज अभी हैं (दो ऑर्थोपेडिक विभाग में और एक कान, नाक और गला (ईएनटी) विभाग में)। सोमवार को एक और मरीज को फिर से भर्ती कराया गया।
अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि 16 वर्षीय एक घायल (जो होश में है और स्वस्थ है) का मामूली चोटों के लिए कलावती सरन बाल चिकित्सालय में उपचार जारी है।
एलएनजेपी अस्पताल में 15 शव, लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में दो तथा कलावती सरन अस्पताल में एक शव रखा गया है।
भाषा
शुभम वैभव
वैभव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.