लेह, 19 मार्च (भाषा) लद्दाख में कोविड-19 के पांच नये मामले सामने आए, जिसके बाद यहां कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28,200 हो गयी।
बीते 24 घंटे में संक्रमण से किसी मरीज की मौत नहीं होने से मृतकों की तादाद 228 पर स्थिर रही। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों के मुताबिक, लद्दाख में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 47 है। इनमें से 45 मरीज लेह में जबकि कारगिल में उपचाराधीन मरीजों की संख्या दो हो गयी है।
लद्दाख में अब तक कोविड-19 से 228 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें से 168 मरीजों की लेह में जबकि 60 मरीजों की मौत करगिल जिले में हुई।
अधिकारियों के अनुसार संक्रमण के सभी नये मामले लेह से ही सामने आए।
अधिकारियों ने बताया कि लद्दाख में 12 और मरीज संक्रमण मुक्त हुए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। इन्हें मिला कर केन्द्र शासित प्रदेश में संक्रमण से उबरने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 27,925 हो गयी।
भाषा रवि कांत माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.