scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमदेशमेघालय में बाढ़ से पांच और लोगों की मौत, मृतकों की संख्या 15 हुई

मेघालय में बाढ़ से पांच और लोगों की मौत, मृतकों की संख्या 15 हुई

Text Size:

शिलांग, छह अक्टूबर (भाषा) मेघालय के गारो हिल्स क्षेत्र में रविवार को अचानक आई बाढ़ से संबंधित घटनाओं में पांच और लोगों की मौत हो गई। इस तरह पिछले दो दिन में मृतकों की कुल संख्या 15 हो गई है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एसडीएमए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि मृतकों की पहचान बिजॉय एस. संगमा और उनके बेटे वियान चिगाडो आर. मराक, अमेरिन के. मराक और उनकी बेटी मनासे मराक तथा थेनसेंग आर. मराक के रूप में की गई है।

उन्होंने कहा कि पहली घटना में पश्चिमी गारो हिल्स जिले में दिमापारा पुल के नीचे एक सड़क पर पिता और पुत्र अचानक आई बाढ़ में बह गए। उन्होंने बताया कि पूर्वी गारो हिल्स के गोंगडोप गांव में रविवार को भूस्खलन में एक महिला और उसकी बेटी की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि थेनसेंग की मौत तब हो गई जब पूर्वी गारो हिल्स जिले के सोंगसाक क्षेत्र में उनके वाहन पर एक पेड़ गिर गया।

शनिवार को पश्चिमी गारो हिल्स जिले में अचानक आई बाढ़ के कारण हुए भूस्खलन से एक ही परिवार के सात लोगों समेत कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई थी।

भाषा देवेंद्र शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments