scorecardresearch
Saturday, 16 August, 2025
होमदेशमणिपुर में तीन महिलाओं सहित पांच उग्रवादी गिरफ्तार

मणिपुर में तीन महिलाओं सहित पांच उग्रवादी गिरफ्तार

Text Size:

इंफाल, 16 अगस्त (भाषा) मणिपुर के दो जिलों में सुरक्षा बलों ने तीन महिलाओं सहित पांच उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि ये गिरफ्तारियां बृहस्पतिवार को थोउबल और इंफाल पूर्वी जिलों में की गईं।

पुलिस ने एक बयान में कहा कि सुरक्षा बलों ने थौउबल जिले के लांगथबल खुनौ से प्रतिबंधित कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (ताइबांगनबा) संगठन की तीन महिलाओं सहित चार सक्रिय कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार कार्यकर्ताओं की पहचान कोन्जेंगबाम बबीता (45), लिशम प्रेमिका देवी (33), नंदीबाम नोनी देवी (53) और हेखम रवि मैइती (38) के रूप में की गई।

इसमें कहा गया है कि पीआरईपीएके (पीआरओ) संगठन के एक सक्रिय सदस्य चाबुंगबाम केनेडी सिंह (21) को इंफाल पूर्वी जिले के सोइबाम लेइकाई क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

इस बीच, बयान में कहा गया है कि सुरक्षा बलों ने बृहस्पतिवार को इंफाल पूर्वी जिले के नगारियान चिंगयांग में तलाशी के दौरान हथियार और गोला-बारूद भी जब्त किया।

उन्होंने 12 बोर डबल बैरल एक बंदूक, एक इंसास एलएमजी, एक एसएलआर राइफल मैगजीन और 47 कारतूस जब्त किए।

राज्यपाल अजय कुमार भल्ला ने शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान कहा था कि जबरन वसूली संबंधी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए सीमांत और संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार सुरक्षा अभियान चलाए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पिछले छह महीनों में तीन हजार से अधिक आग्नेयास्त्र जब्त किए गए हैं।

भाषा यासिर रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments