scorecardresearch
Wednesday, 22 October, 2025
होमदेशझारखंड के लातेहार में संगठित आपराधिक गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार

झारखंड के लातेहार में संगठित आपराधिक गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार

Text Size:

लातेहार, 22 अक्टूबर (भाषा) झारखंड के लातेहार जिले में एक संगठित आपराधिक गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि उनके पास से दो पिस्तौल, पांच कारतूस और पांच मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

लातेहार के पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘मंगलवार रात हमें सूचना मिली कि राहुल सिंह गिरोह के कुछ सदस्य चंदवा थाना क्षेत्र के परसाही दगदगी पुल पर आपराधिक गतिविधि को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए हैं। सूचना के आधार पर, पुलिस अनुमंडल अधिकारी लातेहार के नेतृत्व में एक पुलिस दल ने इलाके में छापेमारी की और पांच लोगों को गिरफ्तार किया।’’

उन्होंने बताया कि गिरोह एक कोयला लदान क्षेत्र से जबरन वसूली करने के लिए इकट्ठा हुआ था।

पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘‘गिरफ्तार किए गए पांचों व्यक्ति राहुल सिंह गिरोह के हैं। इनमें से चार रांची के और एक गुमला का रहने वाला है।’’

आरोपियों की पहचान विश्वनाथ उरांव (33), संदीप यादव (24), फूलचंद खलको (24), तुलसी मुंडा (19) और तनवीर अंसारी (22) के रूप में हुई।

भाषा खारी मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments