scorecardresearch
Tuesday, 15 July, 2025
होमदेशबिहार के पूर्णिया में जादू-टोना करने के संदेह में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या, शव जलाए गए

बिहार के पूर्णिया में जादू-टोना करने के संदेह में एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या, शव जलाए गए

Text Size:

पूर्णिया, सात जुलाई (भाषा) बिहार के पूर्णिया जिले में कथित तौर पर जादू-टोना करने के संदेह में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी गई और उनके शवों को जला दिया गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि हत्या के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है तथा अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।

पुलिस मृतकों की पहचान का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

पूर्णिया के पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने ‘पीटीआई भाषा’ से कहा, “शुरुआती जांच से पता चलता है कि टेटमा गांव में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की पहले जादू-टोना करने के शक में हत्या की गई। ऐसा लगता है कि आरोपियों ने फिर उनके शवों को झाड़ियों में जला दिया। घटना रविवार रात की है।”

मंडल ने बताया कि आरोपियों के एक ही परिवार के होने का संदेह है।

उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं और जांचकर्ताओं की सहायता के लिए फॉरेंसिक विशेषज्ञ तथा श्वान दस्ता भी मौजूद है।

भाषा

प्रशांत नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments