scorecardresearch
Sunday, 29 December, 2024
होमदेशहजारीबाग में दो सड़क दुर्घटनाओं में पांच की मौत, एक घायल

हजारीबाग में दो सड़क दुर्घटनाओं में पांच की मौत, एक घायल

Text Size:

हजारीबाग (झारखंड), 27 जनवरी (भाषा) झारखंड के हजारीबाग जिले में पिछले 24 घंटों में रांची-हजारीबाग राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 33 पर दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

हजारीबाग के पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चौथे ने बताया कि बीती रात राष्ट्रीय राजमार्ग पर नगवा गांव में एक तेज गति कार सीवन नदी के तटबंध से टकराने के बाद बिजली के एक खंभे से टकरा गयी। इस हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हें रांची स्थित रिम्स अस्पताल भेजा गया। लेकिन वहां इलाज के क्रम में चंदन पांडेय नामक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि एक अन्य घायल संदीप कुमार की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

उन्होंने बताया कि इस दुर्घना के कारण का पता नहीं चल सका है लेकिन अंदेशा है कि देर रात्रि घने कोहरे के कारण रास्ता साफ नहीं नजर आने से यह टक्कर हुई। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में मारे गये अन्य तीन लोगों की पहचान ललन कुमार, चंदन कुमार मेहता एवं अश्विनी मेहता के रूप में की गयी है।

मनोज रतन ने बताया कि एक अन्य दुर्घटना में हजारीबाग के चरही थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बाइक की दूसरी ओर से आ रहे वाहन से टक्कर हो गयी। इस घटना में अज्ञात बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।

भाषा इन्दु अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments