scorecardresearch
Thursday, 14 August, 2025
होमदेशमणिपुर में चार उग्रवादियों सहित पांच गिरफ्तार, अलग-अलग अभियानों में 26 हथियार बरामद

मणिपुर में चार उग्रवादियों सहित पांच गिरफ्तार, अलग-अलग अभियानों में 26 हथियार बरामद

Text Size:

इंफाल, 31 जुलाई (भाषा) मणिपुर के कई जिलों से सुरक्षा बलों ने वसूली की गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप में तीन प्रतिबंधित संगठनों के चार उग्रवादियों समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि ये सभी गिरफ्तारियां बुधवार को की गईं।

एक अधिकारी ने बताया कि बिष्णुपुर जिले में नगाईखोंग खुनोऊ जांच चौकी पर तलाशी और जांच के दौरान प्रतिबंधित संगठन पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के एक सक्रिय कैडर और उसके सहयोगी को वसूली की गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में पकड़ा गया।

उन्होंने बताया कि उन पर इंफाल और बिष्णुपुर जिलों में ठेकेदारों, व्यापारियों और आम जनता से पैसे मांगने का आरोप है।

अधिकारी ने बताया कि प्रतिबंधित कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (पीडब्ल्यूजी) के एक सदस्य को वसूली, लोगों को धमकाने और संगठन के लिए कार्यकर्ताओं की भर्ती करने में कथित भूमिका के लिए थौबल जिले के हीरोल पार्ट 2 से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि प्रतिबंधित संगठन पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी ऑफ कांगलीपाक (प्रो) के एक सक्रिय सदस्य को वसूली की गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में इंफाल पश्चिम जिले के ताओथोंग खुनोऊ स्थित उसके आवासीय इलाके से गिरफ्तार किया गया।

अधिकारी ने बताया कि प्रतिबंधित कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (पीपुल्स वार ग्रुप) के एक अन्य सदस्य को इंफाल पूर्व जिले के कैरांग चिंग्या से गिरफ्तार किया गया।

इस बीच, एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने बुधवार को चुराचंदपुर और थौबल जिलों में अलग-अलग अभियानों के दौरान 26 आग्नेयास्त्र, विस्फोटक और गोला-बारूद बरामद किया।

भाषा योगेश शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments