scorecardresearch
Sunday, 2 November, 2025
होमदेशजम्मू-कश्मीर के डोडा में मकान ढहा, परिवार के पांच सदस्य बाल-बाल बचे

जम्मू-कश्मीर के डोडा में मकान ढहा, परिवार के पांच सदस्य बाल-बाल बचे

Text Size:

डोडा/जम्मू, दो नवंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के एक गांव में मिट्टी का एक घर ढहने के बाद एक दंपति और उनके तीन बच्चों को मामूली चोटें आईं, लेकिन उन्हें बचा लिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि भलेसा क्षेत्र के धौसा गांव में शिव कुमार का मकान अचानक ढह गया, जिससे वह, उनकी पत्नी ममता और उनके बच्चे – नीरज, धीरज और रूवी कुमारी मलबे में दब गए।

हालांकि, उन्होंने बताया कि पड़ोसियों ने तेजी से काम किया और फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला, जिन्हें मामूली चोटें आई थीं।

घटना की पुष्टि करते हुए भद्रवाह के पुलिस अधीक्षक विनोद शर्मा ने कहा कि पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की एक संयुक्त टीम स्थिति का जायजा लेने के लिए घटनास्थल पर पहुंची।

एसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि हाल ही में हुई भारी बारिश के कारण मिट्टी के मकान की छत कमजोर हो गई थी, जिसके कारण मकान ढह गया।

भाषा तान्या दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments