scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशभारतीय उच्चायोग के पांच कर्मचारी पाकिस्तान से लौटे, पिछले दिनों गिरफ्तार किए गए दो अधिकारी भी इनमें शामिल

भारतीय उच्चायोग के पांच कर्मचारी पाकिस्तान से लौटे, पिछले दिनों गिरफ्तार किए गए दो अधिकारी भी इनमें शामिल

इनमें वे दोनों अधिकारी भी शामिल हैं जिन्हें पिछले दिनों वहां कथित ‘हिट एंड रन’ मामले में गिरफ्तार किया गया और बाद में रिहा किया गया था.

Text Size:

अटारी (अमृतसर): पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग के पांच कर्मचारी सोमवार को अटारी-वाघा सीमा के रास्ते वापस देश में लौट आए.

इनमें वे दोनों अधिकारी भी शामिल हैं जिन्हें पिछले दिनों वहां कथित ‘हिट एंड रन’ मामले में गिरफ्तार किया गया और बाद में रिहा किया गया था.

अधिकारियों ने बताया कि वापस लौटे अधिकारियों में वायु सलाहकार ग्रुप कैप्टन मनु मिधा, द्वितीय सचिव एस शिव कुमार और स्टाफ सदस्य पंकज, सेल्वादास पॉल तथा द्विमु ब्रह्मा शामिल हैं.

ब्रह्मा और सेल्वादास को पाकिस्तान में 15 जून को कथित ‘हिट एंड रन’ मामले में गिरफ्तार किया गया था.


यह भी पढ़ें: चीन में बने सामानों के विरोध में आए 20 देशों में रहने वाले भारतीय, SJM जगा रहा है स्वदेशी अलख


उस घटना के बाद भारत ने इस्लामाबाद में भारतीय मिशन के दो अधिकारियों के ‘अपहरण और प्रताड़ना’ पर विरोध दर्ज कराते हुए पाकिस्तान उच्चायोग के प्रभारी को तलब किया था.

पांचों अधिकारी एक कार से वाघा चेक-पोस्ट तक आए.

अधिकारियों ने बताया कि उनके दिल्ली रवाना होने से पहले उनकी थर्मल स्क्रीनिंग और प्रारंभिक चिकित्सा जांच की गयी.

share & View comments