scorecardresearch
Thursday, 17 July, 2025
होमदेशसंत कबीर नगर के खलीलाबाद में एक ही दिन पांच लड़के लापता

संत कबीर नगर के खलीलाबाद में एक ही दिन पांच लड़के लापता

Text Size:

संत कबीर नगर (उप्र), 17 जुलाई (भाषा) संत कबीर नगर जिले के खलीलाबाद क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों से पांच लड़कों के बुधवार को अपने घरों से लापता होने की घटना से सनसनी फैल गयी।

कोतवाल पंकज कुमार पांडेय ने बृहस्पतिवार को बताया कि 12 से 13 साल के पांच लड़के बुधवार दोपहर को अपने घरों से लापता हो गये और उनके परिजनों ने उन्हें ढूंढने की कोशिश की, लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की तो पता चला कि सभी एक साथ लापता हुए और चार नाबालिग लड़के एक स्थानीय स्कूल में और एक अन्य लड़का किसी दूसरे स्कूल में पढ़ रहा था।

पांडेय ने बताया कि लापता पांचों नाबालिगों की पहचान उस्का खुर्द निवासी अनुराग यादव (12), तितौवा मुहल्ले के निवासी आजाद (12), किशन शर्मा (13), अनीश चौहान (13) और केरमुवा माफी गांव के रहने वाले यूनुस (13) के रूप में हुई है।

कोतवाल ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और सर्विलांस व सीसीटीवी फुटेज की मदद ली जा रही है तथा जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

भाषा सं. सलीम नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments