scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशमूसेवाला की हत्या के साजिशकर्ता का जाली पासपोर्ट बनाने के मामले में पांच लोग गिरफ्तार: पुलिस

मूसेवाला की हत्या के साजिशकर्ता का जाली पासपोर्ट बनाने के मामले में पांच लोग गिरफ्तार: पुलिस

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 जुलाई (भाषा) पुलिस ने जाली पासपोर्ट हासिल करने में लॉरेंस बिश्नोई के भतीजे की मदद के आरोप में दो महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार आरोपियों ने जाली पासपोर्ट हासिल करने में बिश्नोई के भतीजे सचिन थापन और अन्य बदमाशों की मदद की। बिश्नोई पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश में कथित रूप से शामिल था।

पुलिस ने कहा कि अनमोल बिश्नोई और सचिन थापन ने मूसेवाला की हत्या का षड़यंत्र रचा था। उन्होंने भाड़े पर शूटरों को रखा, उन्हें हथियार मुहैया कराए और बाद में जाली पासपोर्ट का इस्तेमाल कर देश से भाग गए।

आरोपियों की पहचान राहुल सरकार (27), अरिजित कुमार (55), नवनीत प्रजापति (33), सोमनाथ प्रजापति (33) और 27 वर्षीय महिला के रूप में हुई है।

पुलिस को चार जुलाई को सरकार की आवाजाही के बारे में गुप्त सूचना मिली थी, जो लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के अन्य सदस्यों के संपर्क में था। इसके बाद साकेत मेट्रो स्टेशन के निकट फुटओवर ब्रिज के पास जाल बिछाकर सरकार और अन्य आरोपियों को पकड़ लिया गया।

भाषा जोहेब पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments