scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमडिफेंसनौसैन्य पोत में पहली महिला कमांडिंग ऑफिसर तैनात, नौसेना प्रमुख बोले- महिला अग्निवीरों की संख्या 1000 पार

नौसैन्य पोत में पहली महिला कमांडिंग ऑफिसर तैनात, नौसेना प्रमुख बोले- महिला अग्निवीरों की संख्या 1000 पार

नौसेना दिवस से पहले एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए एडमिरल कुमार ने कहा कि भारतीय नौसेना के जहाजों, पनडुब्बियों और विमानों ने पिछले एक साल में रणनीतिक जलक्षेत्र में उच्च स्तर की अभियानगत गतिशीलता बनाए रखी है.

Text Size:

नई दिल्ली: नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय नौसेना ने महिलाकर्मियों के लिए ‘सभी भूमिकाएं-सभी रैंक’ के अपने दृष्टिकोण के अनुरूप नौसैन्य पोत में पहली महिला कमांडिंग ऑफिसर की नियुक्ति की है.

नौसेना दिवस से पहले एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए एडमिरल कुमार ने कहा कि भारतीय नौसेना के जहाजों, पनडुब्बियों और विमानों ने पिछले एक साल में रणनीतिक जलक्षेत्र में उच्च स्तर की अभियानगत गतिशीलता बनाए रखी है.

उन्होंने कहा, “हमारे जहाजों, पनडुब्बियों और विमानों ने उच्च स्तर की अभियानगत गतिशीलता बनाए रखी है.”

हिंद महासागर में चीन की बढ़ती गतिविधियों पर उन्होंने कहा कि भारतीय नौसेना क्षेत्र में सभी गतिविधियों पर नजर रखती है.

उन्होंने कहा, ‘‘सैन्य, राजनयिक मिशन से संबंधित अभियानों को अंजाम देते हुए हमारे जहाजों, पनडुब्बियों और विमानों ने उच्च स्तर की अभियानगत गतिशीलता बनाए रखी है.”

नौसेना प्रमुख ने कहा, “हमारे राष्ट्रीय हितों की रक्षा करने और इन्हें व्यापक बनाने में हमारी इकाइयां समूचे हिंद महासागर क्षेत्र में और इससे परे अभियान के लिए तैयार स्थिति में तैनात हैं.’’

उन्होंने कहा कि नौसेना युद्ध के लिए हर समय तैयार, विश्वसनीय, एकजुट शक्ति और भविष्य सुरक्षित रखने वाला बल बनी हुई है.

एडमिरल कुमार ने कहा कि अभियान के मोर्चे पर नौसेना की तैनाती का दायरा संतोषजनक रहा है क्योंकि इसके जहाज लगातार हिंद प्रशांत क्षेत्र में मौजूद रहे हैं.

उन्होंने कहा कि भारतीय नौसेना ने नौसैन्य पोत में पहली महिला कमांडिंग ऑफिसर की नियुक्ति की है.

नौसेना प्रमुख ने कहा, “महिला अग्निवीरों की कुल संख्या अब 1,000 का आंकड़ा पार कर गई है. ये आंकड़े सेवा में महिलाओं की तैनाती के लिए ‘सभी भूमिकाएं, सभी रैंक’ के हमारे दृष्टिकोण का प्रमाण हैं.”

उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय नौसेना संयुक्तता और एकजुटता के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.


यह भी पढ़ें: ब्लिंकन बोले- अभी हमारा फोकस संघर्ष विराम बढ़ाने पर, गाज़ा से और ज्यादा बंधकों को निकालने की कोशिश


 

share & View comments