scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशपहली बार के विधायक टी यांगसेओ संगतम नगालैंड विधानसभा के उपाध्यक्ष नियुक्त

पहली बार के विधायक टी यांगसेओ संगतम नगालैंड विधानसभा के उपाध्यक्ष नियुक्त

Text Size:

कोहिमा,19मार्च (भाषा) विधायक टी यांगसेओ संगतम को शनिवार को सर्वसम्मति से नगालैंड विधानसभा का उपाध्यक्ष चुना गया।

यूनाइटेड डेमोक्रेटिक अलायंस (यूडीए) के उम्मीदवार संगतम पुंगरो-किफिरे सीट से पहली बार विधायक बने हैं। उपाध्यक्ष का पद फरवरी 2020 से रिक्त पड़ा था। शनिवार को बजट सत्र का पहला दिन था।

साठ सदस्यीय विधानसभा में एनडीपीपी के 21, एनपीएफ के 25, भाजपा के 12 और दो निर्दलीय विधायक हैं। ये सभी यूडीए के गठन के लिए सितंबर 2021 में साथ आ गए थे।

संगतम (39) एनपीएफ के विधायक टी तोरेचू के निधन से रिक्त हुई सीट पर नवंबर 2020 को हुए उपचुनाव में जीते थे। वह नेफ्यू रियो सरकार को समर्थन देते आ रहे हैं। उपाध्यक्ष पद के लिए किसी अन्य सदस्य द्वारा नामांकन दाखिल नहीं किए जाने के कारण अध्यक्ष शारिंगेन लोंगकुमेंर ने उन्हें निर्वाचित घोषित किया।

मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो, एनपीएफ विधायक दल के नेता टीआर जेलियांग और अध्यक्ष लोंगकुमेर ने संगतम को बधाई दी। उन्होंने यह भी आशा व्यक्त की कि संगतम सदन की मर्यादा को बनाए रखते हुए अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करेंगे।

वहीं संगतम ने कर्तव्यों के निर्वहन के लिए सदस्यों से समर्थन और सहयोग मांगा और कहा कि वह सभी सदस्यों के साथ समान व्यवहार करेंगे।

भाषा शोभना उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments