scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशझारखंड विधानसभा चुनाव : पहले चरण का मतदान शुरू, 189 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला

झारखंड विधानसभा चुनाव : पहले चरण का मतदान शुरू, 189 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला

चुनाव आयोग के अधिकारियों के अनुसार मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और दोपहर तीन बजे तक चलेगा.

Text Size:

रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव में पहले चरण में 13 सीटों पर शनिवार सुबह मतदान शुरू हो गया. चुनाव आयोग के अधिकारियों के अनुसार मतदान सुबह 7 बजे शुरू हुआ और दोपहर तीन बजे तक चलेगा.

झारखंड में विधानसभा की 81 सीटें हैं. जिन पर पांच चरणों में चुनाव होने हैं. नक्सल प्रभावित इस राज्य में 30 नवंबर को यानी कल पहले चरण के वोट पड़ेंगे और 23 दिसंबर को नतीजे घोषित होंगे.

प्रथम चरण में कुल 37,83,055 मतदाता 189 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कर सकेंगे.

इस चरण में 27-चतरा (एससी), 68-गुमला (एसटी), 69-बिशुनपुर (एसटी), 72-लोहरदगा (एसटी), 73-मनिका (एसटी), 74- लातेहार (एससी), 75-पांकी, 76-डाल्टेनगंज, 77-विश्रामपुर, 78-छत्तरपुर (एससी),79- हुसैनाबाद, 80- गढ़वा और 81-भवनाथपुर सीट के लिए कुल 189 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिनमें 174 पुरुष और 15 महिला उम्मीदवार हैं.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार चौबे ने कल संवाददाता सम्मेलन में बताया था कि पहले चरण में 13 सीटों के लिए 30 नवम्बर को होने वाले मतदान को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

उन्होंने बताया था कि 4,892 मतदान केंद्रों पर 37,83,055 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इन मतदाताओं में 19,81,694 पुरुष, 18,01,356 महिला और 5 तीसरे लिंग के मतदाता हैं.

मतदान में नए मतदाताओं (18-19 साल के) की कुल संख्या 1,05,822 है, जिनमें 57,687 पुरुष और 48,135 महिला मतदाता हैं.

प्रथम चरण में कुल 121 मतदान केन्द्र महिला संचालित होंगे

झारखंड में विधानसभा चुनावों के प्रथम चरण में 13 सीटों के लिए शनिवार को मतदान होगा और इस दौरान कुल 121 मतदान केन्द्र ऐसे होंगे जो पूरी तरह महिला संचालित होंगे.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार चौबे ने बताया कि मतदान में महिलाओं की सहभागिता को बढ़ाने के लिए 13 विधानसभा सीटों के चुनाव में 121 महिला संचालित मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसके अंतर्गत चतरा में छह, गुमला में 12, लोहरदगा में नौ, मनिका में 19, लातेहार में 26, पांकी में दो, डाल्टेनगंज में 36, विश्रामपुर में दो, छतरपुर में एक, हुसैनाबाद में चार, गढ़वा में दो और भवनाथपुर में दो महिला संचालित मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

उन्होंने बताया कि पहले चरण के चुनाव को लेकर 417 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इसके अंतर्गत चतरा में 26, गुमला में 46, विशुनपुर में 29, लोहरदगा में 18, मनिका में 14, लातेहार में 20, पांकी में 29, डाल्टेनगंज में 85, विश्रामपुर में 30, छतरपुर में 35, हुसैनाबाद में 49, गढ़वा में 13 और भवनाथपुर में 23 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

13 सीटों पर चुनाव के लिए 4892 मतदान केंद्र

केंद्र, 1262 केंद्रों पर होगी वेबकास्टिंग रांची, 29 नवंबर :भाषाः झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 13 सीटों के लिए 30 नवंबर को कुल 4,892 मतदान केन्द्रों पर मतदान होगा जिनमें से 1,262 मतदान केन्द्रों से वेबकास्टिंग की जायेगी.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार चौबे ने बताया कि इन 13 सीटों पर शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से चुनाव कराने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

उन्होंने कहा कि इन 13 सीटों के लिए कुल 4,892 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमें शहरी क्षेत्र में सिर्फ 307 और ग्रामीण इलाके में शेष 4,585 मतदान केंद्र अवस्थित हैं.

चौबे ने बताया कि 13 सीटों के लिए स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराने के लिए मतदान के दिन वेबकास्टिंग के जरिए चयनित मतदान केंद्रों की गतिविधियों पर पल-पल नजर रखी जाएगी. इस चरण के चुनाव के लिए 1,262 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की जाएगी.

 

share & View comments