scorecardresearch
Thursday, 20 March, 2025
होमदेशमहामारी के बाद पहली चार्टर्ड उड़ान ईरान से गोवा पहुंची

महामारी के बाद पहली चार्टर्ड उड़ान ईरान से गोवा पहुंची

Text Size:

पणजी, 20 मार्च (भाषा) कोविड-19 महामारी के बाद ईरान से पहली चार्टर्ड उड़ान बुधवार को गोवा पहुंची।

गोवा पर्यटन विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, ईरान की ‘क़श्म एयर’ द्वारा संचालित यह उड़ान बुधवार शाम साढ़े छह बजे दक्षिण गोवा के डाबोलिम हवाई अड्डे पर उतरी। इस उड़ान से 140 पर्यटक गोवा पहुंचे।

पर्यटन विभाग ने कहा कि चार्टर्ड उड़ान का आगमन इस बात को दर्शाता है कि अंतरराष्ट्रीय यात्रियों में गोवा की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, विविध परंपराओं और खान-पान परंपरा को देखने की रुचि लगातार बढ़ रही है।

पर्यटन विभाग के प्रवक्ता ने कहा, ‘यह ईरान से आने वाली पहली चार्टर्ड उड़ान है और गोवा के अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल के रूप में बढ़ते आकर्षण में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि जोड़ती है।’

उन्होंने बताया कि पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने ईरान के पर्यटकों का गर्मजोशी से स्वागत सुनिश्चित किया।

पर्यटन विभाग गोवा को पूरे बारह महीने घूमने योग्य गंतव्य के रूप में बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और दुनियाभर के पर्यटकों को इसके प्रसिद्ध समुद्र तटों से परे इसकी अनूठी खूबसूरती का अनुभव लेने के लिए आमंत्रित करता है।

भाषा राखी नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments