scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशदिल्ली के यमुना विहार में कार पार्किंग विवाद को लेकर पिता-पुत्र को मारी गोली, स्थिति खतरे से बाहर

दिल्ली के यमुना विहार में कार पार्किंग विवाद को लेकर पिता-पुत्र को मारी गोली, स्थिति खतरे से बाहर

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वीरेंद्र अग्रवाल को सीने में गोली लगी और उनके बेटे सचिन अग्रवाल के हाथ में गोली लगी है. स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया और दोनों की स्थिति खतरे से बाहर है.

Text Size:

नई दिल्ली: उत्तर-पूर्व दिल्ली के यमुना विहार में पार्किंग को लेकर हुए विवाद में लोगों के एक समूह ने पिता-पुत्र को गोली मार दी. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया और दोनों की स्थिति खतरे से बाहर है.

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि वीरेंद्र अग्रवाल को सीने में गोली लगी और उनके बेटे सचिन अग्रवाल के हाथ में गोली लगी है.

वीरेंद्र के दूसरे बेटे सौरभ अग्रवाल ने कहा कि समूह ने 10-15 राउंड गोली चलाई.

सौरभ ने आगे बताया, ‘पिछली रात जब मेरे पिता और भाई घर लौटे, तो उन्होंने देखा कि एक कार पास की सड़क को रोक रही थी. उन्होंने कार मालिक से अपनी गाड़ी हटाने का आग्रह किया, लेकिन उसने धमकी देना शुरू कर दिया, और गोली चला दी.’

पुलिस के अनुसार, घटना गुरुवार रात को उस वक्त हुई जब पीड़ित एक विवाह समारोह से घर लौट रहे थे. उन्होंने बताया कि घर पहुंचने पर उन्होंने पाया कि पड़ोसी की कार सड़क पर इस तरह से खड़ी की गई थी कि किसी और वाहन के आने-जाने के लिए जगह ही नहीं थी.

पुलिस ने बताया कि उन्होंने आरिफ नामक अपने पड़ोसी को अपनी कार हटाने के लिए कहा और इसे लेकर उनके बीच विवाद भी हुआ. आरिफ के मकान मालिक फुरकान और अन्य स्थानीय लोगों के दखल के बाद स्थिति नियंत्रण में आ गई. लेकिन इसके कुछ ही देर बाद आरिफ कुछ लोगों के साथ अग्रवाल के घर पहुंचा और झगड़ा बढ़ने पर आरिफ और उसके साथियों ने गोली चला दी जिससे वीरेंद्र और सचिन घायल हो गए.

पुलिस ने कहा कि स्थानीय लोगों ने घटना के बाद भाग रहे आरिफ के एक साथी को पकड़ लिया और उसकी पिटाई की.

एडिशनल डीसीपी ने कहा कि एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन उसके साथी फरार हैं. फायरिंग की वजह पार्किंग स्पेस है. इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और मामला दर्ज करके, जांच शुरू कर दी गयी है.

पुलिस के अनुसार, आरिफ सेकंड हैंड कारों की खरीद-बिक्री का काम करता है और वह सात-आठ महीने पहले ही यहां रहने आया था. मामले में आगे की जांच जारी है.


यह भी पढ़ें: हरियाणा के भिवानी में दो लोगों की जलकर मौत, परिजनों ने बजरंग दल के सदस्यों पर लगाया अपहरण का आरोप


share & View comments