scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशपंजाब के गुरदासपुर में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों के बीच गोलीबारी, चार लोगों की मौत

पंजाब के गुरदासपुर में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों के बीच गोलीबारी, चार लोगों की मौत

Text Size:

चंडीगढ़, चार अप्रैल (भाषा) पंजाब के गुरदासपुर जिले में जमीन विवाद को लेकर सोमवार को दो गुटों के बीच हुई गोलीबारी में एक सरपंच के पति समेत चार लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

गुरदासपुर जिले के फुलरा गांव में हुई इस झड़प में एक व्यक्ति घायल भी हो गया।

होशियारपुर जिले के दसूया में पड़ोसी गोलेवाल गांव में दो समूहों ने विवादित जमीन पर अपना-अपना दावा किया, जिसके परिणामस्वरूप उनके बीच झड़प शुरू हो गयी।

गुरदासपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरजीत सिंह ने कहा, ‘‘इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया।’’

मारे गए लोगों में से तीन लोग एक समूह के हैं जबकि एक अन्य व्यक्ति दूसरे समूह का है।

सरपंच के पति सुखराज सिंह की इस झड़प में मौत हो गयी है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भाषा रवि कांत दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments