scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशछत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में CRPF के शिविर में गोलीबारी, चार जवानों की मृत्यु, तीन अन्य घायल

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में CRPF के शिविर में गोलीबारी, चार जवानों की मृत्यु, तीन अन्य घायल

राज्य के बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने आज बताया कि सुकमा जिले के लिंगमपल्ली गांव में स्थित सीआरपीएफ की 50वीं बटालियन के शिविर में एक जवान ने अपने साथियों पर गोली चला दी है.

Text Size:

सुकमा : छत्तीसगढ़, सुकमा, सीआरपीएफ इस घटना में चार जवानों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए हैं. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.

राज्य के बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने आज बताया कि सुकमा जिले के लिंगमपल्ली गांव में स्थित सीआरपीएफ की 50वीं बटालियन के शिविर में एक जवान ने अपने साथियों पर गोली चला दी है. उन्होंने बताया कि इस घटना में चार जवानों की मृत्यु हो गई है तथा तीन अन्य घायल हो गए हैं.

सुंदरराज ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली है कि आज तड़के करीब 3.30 बजे एक जवान ने विवाद के बाद अपनी एके—47 राइफल से अन्य जवानों पर गोली चला दी। इस घटना में चार जवानों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही अन्य जवान और अधिकारी वहां पहुंचे तथा आरोपी जवान को पकड़ा. बाद में हताहत जवानों को अस्पताल पहुंचाया गया.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस आरोपी जवान से पूछताछ कर रही है. सुंदरराज ने बताया कि घायल जवानों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है,. जहां उनका इलाज जारी है.

share & View comments