scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशखेतों में लगी आग, छह एकड़ में गेहूं फसल जल कर राख

खेतों में लगी आग, छह एकड़ में गेहूं फसल जल कर राख

Text Size:

जींद,17 अप्रैल (भाषा) रेलवे जंक्शन के निकट खेतों में रविवार को अचानक से आग लग गयी जिसमें छह एकड़ से ज्यादा की फसल जल कर राख हो यी । आग की सूचना मिलने पर दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची और स्थानीय किसानों की मदद से आग पर काबू पाया। दमकल विभाग के अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

इस बीच किसानों ने खेतों से ऊपर गुजर रही बिजली लाइन में स्पार्किंग होने के चलते आग लगना बताया है।

गौरतलब है कि इन दिनों खेतों में गेहूं पक कर तैयार है और फसल की कटाई का कार्य जोरों पर है। रविवार को रेलवे जंक्शन के निकट खेतों में अचानक से आग लग गयी और हवा चलने के कारण आग लगातार फैलती चली गई।

दमकल विभाग ने बताया कि आग की सूचना मिलने पर दमकल गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

गांव जलालपुरा खुर्द निवासी किसान कलीराम ने बताया कि उसके सहित चार अन्य किसानों की लगभग छह एकड़ से अधिक में फसल जल कर राख हुई है।

किसानों ने प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है ।

इस बीच, पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला अपने एक दिवसीय दौरे पर नरवाना इलाके में पहुंचे और गेंहू की हजारों एकड़ फसल जलने की घटना के बाद बर्बाद फसलों का जायजा लिया।

उन्होंने कहा कि सरकार आज किसान के प्रति गंभीर नहीं है जिस प्रकार आज किसान का पीला सोना जल कर राख हो रहा है, आगे से किसी भी किसान को ऐसा नुक्सान ना उठाना पड़े, इसके लिए सरकार को उचित कदम उठाने चाहिए।

भाषा रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments