scorecardresearch
Saturday, 4 May, 2024
होमदेशसूरत में ONGC प्लांट में लगातार धमाकों के बाद लगी आग काबू, पीएम मोदी ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए

सूरत में ONGC प्लांट में लगातार धमाकों के बाद लगी आग काबू, पीएम मोदी ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए

ओएनजीसी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक लगातार हुए ब्लास्ट के बाद आग सुबह 3 बजे लगी थी. कोई हताहत नहीं हुआ है.

Text Size:

नई दिल्ली: गुजरात के सूरत में गुरुवार को तड़के तीन धमाकों के बाद हजीरा गैस प्रसंस्करण संयंत्र में लगी आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया है. इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है. जल्द ही ऑपरेशन फिर से शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है. आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. ओएनजीसी के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है.

वहीं इसको लेकर प्रधानमंत्री लगातार वहां के अधिकारियों से टेलीफोन पर संपर्क में बने हुए हैं और उन्होंने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. गुजरात के नवसारी से बीजेप प्रमुख सीआर पाटिल ने यह जानकारी दी है.

ओएनजीसी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक लगातार हुए ब्लास्ट के बाद आग सुबह 3 बजे लगी थी. आग से कोई हताहत नहीं हुआ है. इसे बुझा दिया गया है.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

सूरत के जिलाधिकारी धवल पटेल ने बताया कि देर रात तीन बजकर पांच मिनट पर तीन जोरदार विस्फोटों के बाद संयंत्र के गैस टर्मिनल में आग लग गई.

उन्होंने कहा, ‘इलाके में किसी अन्य उद्योग को नुकसान नहीं हुआ है.’

पटेल ने बताया कि ओएनजीसी, सूरत नगर निगम और स्थानीय औद्योगिक इकाइयों के पांच वाहन घटनास्थल पर पहुंचे तथा आग पर काबू पाया.

उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए संपीड़ित (कम्प्रेस्ड) गैस का दबाव कम किया गया.

पटेल ने बताया कि जिस गैस टर्मिनल में आग लगी थी, उसकी घेराबंदी कर दी गई है और संयंत्र सुरक्षित है.

उन्होंने बताया कि आग लगने वाली जगह को ठंडा करने के अभियानों के बाद आग लगने के कारणों का पता लगाया जाएगा.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

share & View comments