scorecardresearch
Sunday, 23 June, 2024
होमदेशअहमदाबाद में आग लगने से 80 झुग्गियां जलकर खाक, कोई हताहत नहीं

अहमदाबाद में आग लगने से 80 झुग्गियां जलकर खाक, कोई हताहत नहीं

आनंदनगर के झुग्गी-बस्ती इलाके में सुबह करीब नौ बजे आग लगी, जो तेज हवाएं चलने की वजह से फैल गईं. दमकल विभाग के प्रमुख जयेश खादिया ने बताया कि आग लगने के बाद करीब चार सिलेंडर वहां फट गए.

Text Size:

अहमदाबादः अहमदाबाद में मंगलवार सुबह एक झुग्गी-बस्ती इलाके में आग लगने से 80 झुग्गियां जलकर राख हो गईं.

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. आग लगते ही पुलिस ने इलाके में रहने वाले लोगों को वहां से बाहर निकाल दिया था.

अधिकारी ने बताया कि आनंदनगर के झुग्गी-बस्ती इलाके में सुबह करीब नौ बजे आग लगी, जो तेज हवाएं चलने की वजह से फैल गईं.

दमकल विभाग के प्रमुख जयेश खादिया ने बताया कि आग लगने के बाद करीब चार सिलेंडर वहां फट गए.

उन्होंने कहा, ’80 से अधिक झुग्गियां जलकर राख हो गई हैं. किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.’

खादिया ने बताया कि दमकल विभाग की करीब 22 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं और करीब तीन घंटे में आग पर काबू पाया गया. उन्होंने बताया कि झुग्गी-बस्ती में गलियों के तंग होने की वजह से आग पर काबू पाने में समय लगा.

उन्होंने कहा, ‘आग पर काबू पाने के बाद, दकमल कर्मियों को आग की चपेट में आई झुग्गियों में भेजा गया और आग को पूरी तरह बुझाया गया.’ अधिकारी ने बताया कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है.


यह भी पढ़ेंः  100 बहते हुए शव, हड्डियों के लिए लड़ते कुत्ते और कौवे -UP से बिहार तक गंगा की नाव यात्रा में ऐसा दिखा नजारा


 

share & View comments