scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशपुणे के फैशन स्ट्रीट बाजार में लगी आग, 500 दुकानें जलकर खाक

पुणे के फैशन स्ट्रीट बाजार में लगी आग, 500 दुकानें जलकर खाक

पुणे कैंटोनमेंट बोर्ड में महात्मा गांधी रोड पर स्थित फैशन स्ट्रीट एक प्रसिद्ध बाजार है, जिसमें कपड़ों, जूतों, चश्मों और अन्य सामान की कई छोटी दुकानें हैं.

Text Size:

पुणे: पुणे के प्रसिद्ध फैशन स्ट्रीट बाजार में आग लग जाने से करीब 500 दुकानें जलकर खाक हो गईं. अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि आग शुक्रवार रात करीब 11 बजे लगी. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘आग लगते ही, स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी. दमकल के करीब 16 इंजन एवं टैंकर घटनास्थल पर भेजे गए और आग बुझाने का अभियान शुरू किया गया.’

उन्होंने कहा, ‘आग पर देर रात करीब एक बजे काबू पाया गया, लेकिन तब तक 500 दुकानें जलकर खाक हो गई थीं. इसमें कोई हताहत नहीं हुआ.’ अधिकारी ने बताया कि यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आग किस वजह से लगी.

पुणे कैंटोनमेंट बोर्ड में महात्मा गांधी रोड पर स्थित फैशन स्ट्रीट एक प्रसिद्ध बाजार है, जिसमें कपड़ों, जूतों, चश्मों और अन्य सामान की कई छोटी दुकानें हैं.

बता दें कि 25-26 मार्च की दरम्यानी रात में मुंबई के एक मॉल में भी आग लग गई थी जिसमें दो लोगों के मौत हो जाने की खबरें आई थीं. यह आग मुंबई के भांडुप के एक अस्पताल में लगी थी. इस अस्पताल में कोविड के कुछ मरीज़ भी भर्ती थे जिन्हें दूसरी जगह शिफ्ट किया गया था.


यह भी पढ़ेंः मुंबई के मॉल में बने अस्पताल में लगी आग से 2 लोगों की मौत, 76 कोविड मरीज थे भर्ती


 

share & View comments