scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशजम्मू कश्मीर सिविल सचिवालय में लगी आग, एक घंटे बाद काबू पाया गया

जम्मू कश्मीर सिविल सचिवालय में लगी आग, एक घंटे बाद काबू पाया गया

Text Size:

जम्मू, 30 मार्च (भाषा) सिविल सचिवालय परिसर के भीतर बुधवार को आग लग गई।

अधिकारियों ने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग द्वारा इस्तेमाल किये जा रहे एक कमरे में पूर्वाह्न पौने दस बजे आग लगी जिसके बाद वह आसपास के कमरों तक फैल गई। उन्होंने कहा कि सचिवालय अग्निशमन स्टेशन और शहर प्रशासन के दमकल ने मिलकर आग बुझाई।

अधिकारी ने कहा कि लगभग एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मुख्य इमारत के पीछे एक अस्थायी दो मंजिला संरचना के पहले तल पर शार्ट सर्किट के कारण आग लगी।

भाषा यश पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments