scorecardresearch
Saturday, 22 February, 2025
होमदेशदक्षिण मुंबई में इमारत में लगी आग पर काबू पाया गया, कोई हताहत नहीं

दक्षिण मुंबई में इमारत में लगी आग पर काबू पाया गया, कोई हताहत नहीं

Text Size:

मुंबई, 22 फरवरी (भाषा) दक्षिण मुंबई के मरीन लाइंस में एक पांच मंजिला आवासीय इमारत में शनिवार दोपहर करीब 12:30 बजे लगी आग पर दो घंटे बाद काबू पा लिया गया। यह जानकारी एक नगर निगम अधिकारी ने दी।

अधिकारी ने बताया कि किसी के घायल होने की खबर नहीं है क्योंकि ऊपरी मंजिलों पर फंसे लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया।

उन्होंने बताया कि आग गोल मस्जिद के पास मरीन चैंबर्स में लगी।

अधिकारी ने बताया कि आग पांचवीं मंजिल पर स्थित 2000 वर्ग फीट के फ्लैट में बिजली के तारों, अन्य उपकरणों, फर्नीचर, ‘फाल्स सीलिंग’, गैस आपूर्ति ट्यूब और रेगुलेटर तथा गद्दे जैसे घरेलू सामान तक ही सीमित रही।

अधिकारी ने बताया, ‘आग दोपहर 2:10 बजे बुझा दी गई। पांच मंजिला इमारत की ऊपरी मंजिलों पर फंसे लोगों को दमकल कर्मियों ने बचाया और सीढ़ियों के जरिए नीचे उतारा। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।’

भाषा

शुभम रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments