scorecardresearch
Thursday, 18 December, 2025
होमदेशझांसी रेलवे अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में लगी आग, कोई हताहत नहीं

झांसी रेलवे अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में लगी आग, कोई हताहत नहीं

Text Size:

झांसी, 16 अप्रैल (भाषा) झांसी में रेलवे अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर में बुधवार सुबह मामूली आग लग गई, जिससे कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई।

अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल के कर्मचारियों और दमकल विभाग ने आग पर तुरंत काबू पा लिया।

उन्होंने बताया कि किसी के हताहत होने या बड़े नुकसान की खबर नहीं है। कुछ चिकित्सा उपकरण जलने की जानकारी है ।

यह घटना सिविल लाइंस इलाके में स्थित अस्पताल की पहली मंजिल पर सुबह करीब 10 बजे हुई, जब ऑपरेशन थियेटर के अंदर एक एयर कंडीशनिंग यूनिट से कथित तौर पर चिंगारी निकली। कुछ ही देर में आसपास के फर्नीचर और उपकरणों में आग लग गई।

अस्पताल के कर्मचारियों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया और रेलवे कर्मियों की मदद से कुछ ही मिनटों में आग बुझा दी गई।

रेलवे अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. कुलदीप मिश्रा ने संवाददाताओं को बताया, ‘आज सुबह ऑपरेशन थियेटर में शॉर्ट सर्किट के कारण मामूली सी आग लग गई। इस पर तुरंत काबू पा लिया गया। सौभाग्य से, घटना के समय कमरे में कोई मौजूद नहीं था।’

उन्होंने कहा कि आग लगने के वास्तविक कारण का पता लगाने के लिए जांच चल रही है और अस्पताल में सामान्य कामकाज फिर से शुरू हो गया है।

डॉ. मिश्रा ने कहा, ‘स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है।’

भाषा सं जफर नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments