नयी दिल्ली, 24 दिसंबर (भाषा) पूर्वी दिल्ली के करावल नगर इलाके में एक गोदाम में आग लग गयी। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
दिल्ली अग्निशमन विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘करावल नगर के काली घटा रोड के पास एक गोदाम में आग लगने की सूचना अपराह्न करीब 3.54 बजे मिली। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की कुल 12 गाड़ियों को सेवा में लगाया गया। ’’
उन्होंने कहा कि आग लगने की इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी गयी है। इस घटना के बारे में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।
भाषा रवि कांत दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
