scorecardresearch
शनिवार, 10 मई, 2025
होमदेशतेल ले जा रहे टैंकर में लगी आग, कोई हताहत नहीं

तेल ले जा रहे टैंकर में लगी आग, कोई हताहत नहीं

Text Size:

ठाणे, 20 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भिवंडी तालुका में बुधवार को तेल ले जा रहा एक टैंकर आग लगने के कारण खाक हो गया, लेकिन इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि यह घटना भिवंडी-नासिक बाइपास रोड पर सुबह करीब साढ़े दस बजे हुई। एक अधिकारी ने बताया कि भिवंडी निजामपुर महानगरपालिक के दमकलकर्मी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने में लग गए, लेकिन तब तक टैंकर पूरी तरह से जल चुका था।

उन्होंने कहा,”टैंकर के चालक और सहायक के वाहन से छलांग लगाकर निकल जाने से कोई घायल नहीं हुआ।” अधिकारी ने बताया कि आग की इस घटना से राजमार्ग पर कुछ घंटों तक यातायात प्रभावित रहा। वहीं, आग लगने के कारण की जांच जारी है।

भाषा

अभिषेक संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments