मुंबई, 23 मार्च (भाषा) मुंबई में चार मंजिला एक आवासीय इमारत में बुधवार को आग लग गई। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
अधिकारियों ने बताया कि ‘सात रास्ता’ इलाके के जैकब सर्किल स्थित चार मंजिला विट्ठल निवास भवन के तीसरी माले पर दोपहर 12 बजकर 10 मिनट पर आग लगी।
उन्होंने बताया कि दमकल कर्मियों ने आग से प्रभावित तीसरी मंजिल के पांच कमरों से कुछ लोगों को बचाया है।
दमकल की कम से कम आठ गाड़ियों ने घंटे भर की मशक्कत के बाद दोपहर सवा एक बजे तक आग पर काबू पा लिया और स्थल को ठंडा करने का अभियान चल रहा है।
एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने की घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण की जांच की जाएगी।
भाषा नोमान उमा
उमा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.